April 1, 2025

अतुल पर्वत ने कहा – मोदी जी की गारंटी पर जनता की मुहर ,केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेका ।

Screenshot_2025_0209_142947

दिल्ली की जनता ने आप दा से मुक्ति पाई , मोदी जी की गारंटी पर मुहर लगाई ।छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालो को दिल्ली की जनता ने शांति से साफ़ कर दिया ,छल-कपट जायदा दिन तक नहीं चलता ,अब दिल्ली में भी सुशासन और विकास होगा ।। भाजपा से ही दिल्ली की प्रगति संभव थी । इसलिए जनता ने अपना मत भाजपा को दिया । यह जीत मोदी जी के नेतृत्व और विकास विजन व विश्वास की जीत है ।