नगरीय निकाय के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान

दुर्ग भिलाई – स्वच्छता अभियान टीम, स्वच्छता ही सेवा समिति का लगातार निरंतर 360 सप्ताह से जारी अभियान के तहत पिछले सप्ताह नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस बार पंच, सरपंच,जनपद, जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होने जा रहा है जिसके लिए स्वच्छता अभियान टीम का गोद लिया गया हनोदा ग्राम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गली-गली, मोहल्ले में बैनर, पोस्टर, स्लोगन, नारों ” सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, वोट हमारा अधिकार है। “हम सब ने ठाना है सौ प्रतिशत वोट कराना है।” जैसे नारे लगाते हुए प्रतेक नागरिकों के दरवाजे पर जाकर के मतदान देने के लिए सभी मतदाताओं को जागृत किया गया , आपका एक मत बहुमूल्य है जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार प्रत्याशी के चयन करने में उपयोग कर सकते हैं। गली मोहल्ले का भ्रमण करते हुए स्वच्छता का भी संदेश देते हुए बोरिंग , नल के पास पानी भरती हुई महिलाओं को भी आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया, और सचमुच में गली मोहल्ले में साफ सफाई का नजारा देखने को मिला ।
स्वच्छता अभियान टीम में प्रमुख रूप से उपस्थित अध्यक्ष प्रेमचंद साहू संयोजक हर्षदेव साहू उपाध्यक्ष देवेश साहू सचिव शैलेंद्र साहू गुलाब साहू परस साहू भूपेंद्र साहू,ऋतु ताम्रकार भुवन लाल साहू बृजेश साहू आर लखेद्र साहू नन्हे सिपाही जयंस कुमार साहू ऐश्वर्या साहू आदि उपस्थित थे