February 21, 2025

सोसायटी में कार का कहर, 8 लोगों को टक्कर मारी, मची अफरातफरी

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है. जहां के मीरा रोड के विनय नगर में जेपी नॉर्थ बार्सिलोना बिल्डिंग सोसायटी में रविवार सुबह 6:30 बजे एक कार सवार ने 8 लोगों को टक्कर मार दी. जिससे 3 सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल गंभीर हालत में सुरक्षा गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरे सोसाइटी में हड़कंप मच गया. सूचना लगते ही पुलिस भी पहुंच गई और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.