February 23, 2025

निगम उपायुक्त राजस्व पहुंची अवन्ति विहार कॉलोनी में सृष्टि

प्लाजा आवासीय परिसर, सम्पति करदाता रहवासियों से शीघ्र समस्त निगम करों का पूर्ण भुगतान करने अपील की रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा ने नगर पालिक निगम जोन 9 राजस्व विभाग के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री संतोष वर्मा की उपस्थिति में नगर निगम जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत सृष्टि प्लाजा आवासीय परिसर अवन्ति विहार कॉलोनी क्षेत्र पहुंचकर सोसायटी के सचिव को आवासीय परिसर के रहवासी सभी सम्पति करदाताओं से समय पर नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग को सम्पतिकर सहित निगम के समस्त करों का पूर्ण भुगतान करने के लिए कहा गया है. शीघ्र भुगतान करके वित्त वर्ष के अंतिम माह में संभावित भीड़ की असुविधा से बचने की हिदायत दीगयी है .उपायुक्त राजस्व ने सभी करदाताओं से नगर निगम राजस्व विभाग को शत -प्रतिशत भुगतान करने की अपील की गयी है. नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा सभी आवासीय परिसरों एवं आवासीय कलॉनियों के शत – प्रतिशत सम्पतिकर सहित सभी निगम करों का भुगतान शीघ्र देने लक्ष्य निर्धारित कर अपील की गयी है. इस क्रम में आज सृष्टि प्लाजा अवन्ति विहार कॉलोनी परिसर पहुंचकर निगम उपायुक्त राजस्व ने परिसर के सभी सम्पतिकर दाता नागरिकों से अपना सम्पतिकर सहित सभी निगम करों का शीघ्र पूर्ण भुगतान करने की अपील की है.

You may have missed