महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति में अनबन शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने डिप्टी CM शिंदे को एक और झटका दिया है. CM फडणवीस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) आधारित कृषि उपज खरीद में अनियमितताओं पर सवाल उठाए हैं, पिछली महायुति सरकार के दौरान विपणन विभाग एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के पास था. इस दौरान एजेंसियों को परमिट देने के लिए नेफेड को प्रस्ताव भेजा गया था, जिन्हें बाद में मंजूरी दे दी थी.