February 26, 2025

CM साय ने PM नरेंद्र मोदी का जताया आभार

 

रायपुर। यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने हमारे छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और नया रायपुर में छः कामकाजी महिला छात्रावासों के निर्माण के लिए 202 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से रायपुर के तेलीबांधा और टाटीबंध में 250-250 सीटर तथा भैंसथान में 223 सीटर, बिलासपुर के तिफरा और सिरगिट्टी में 224-224 सीटर एवं नया रायपुर में एक हजार सीटर महिला छात्रावास का निर्माण होगा। यह स्वीकृति महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, छात्रावासों के निर्माण से तीनों शहरों में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास मिलेगा। इस पुनीत कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सहृदय आभार।

#

You may have missed