February 27, 2025

डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, दोनों निकले प्रयागराज के

 

यूपी। स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी चीनी नागरिकों के साथ मिलकर संगठित गिरोह बनाकर डिजिटल अरेस्ट, गेमिंग और ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से साइबर फ्रॉड करते थे. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान रोहन अग्रवाल और हर्ष वर्धन गुप्ता के रूप में हुई है. रोहन अग्रवाल प्रयागराज का निवासी है, जबकि हर्ष वर्धन गुप्ता कानपुर नगर का निवासी है. पुलिस ने इनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामग्री बरामद की है, जिनमें 14 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 पासपोर्ट, 7 मोबाइल फोन और 4 लाख रुपये नगद शामिल हैं.