February 27, 2025

रील वाली पत्नी से तलाक चाहता है पति, वीडियो देखकर हंसते है रिश्तेदार

यूपी। गोरखपुर के खजनी थाने में बुधवार को पति-पत्नी के बीच एक अजब ही विवाद सामने आया है। पति पर शराब पीकर पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने आई महिला के पति को जब बुलाया गया तो पूरा मामला ही बदल गया। पता चला कि पत्नी के रील बनाने से विवाद शुरू हुआ है। पति ने बताया कि पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालती है। इससे दोस्त और रिश्तेदार उसका मजाक उड़ाते हैं, इसलिए छुटकारा दिलवा दीजिए, अब वह साथ नहीं रह सकते। दो छोटे बच्चों का हवाला देते हुए पुलिस ने दोनों को समझाकर थाने से घर भेज दिया है।