February 27, 2025

देवबलौदा महोत्सव कलचुरी कालीन शिव मंदिर के दर्शन कर दो दिवसीय लोकरंगी का उद्घाटन सांसद विजय बघेल

*

भिलाई / नगर पालिका निगम भिलाई चरौदा जिला दुर्ग का लोकरंगी आयोजन देवबलौदा महोत्सव कलचुरी कालीन शिव मंदिर देव बलौदा बी एम वाय में शिवरात्रि के पर्व के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा अध्यक्षता राज महंत डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक अहिवारा विशिष्ट अतिथि निर्मल कोसरे महापौर न.प.नि. भिलाई चरौदा नगर पालिका निगम आयुक्त दशरथ राजपूत ,कृष्ण चन्द्राकार सभापति राम खिलावन वर्मा नेता प्रतिपक्ष एम आई सी सदस्य संतोषी विनोद निषाद,एम जानी, देवकुमारी भल्लावी, मोहन साहु , दीप्ति आशीष वर्मा, मनोज कुमार ईश्वर लाल साहू एम वेकंट रमना उपस्थित रहें!

निर्मल कोसरे ने कहा की हमारे निर्मल कोसरे महापौर ने कहा कि हमारे प्रेरणा सौत छत्तीसगढ़ को धान के कटोरा कहते हमारे छत्तीसगढ़ की मांग करने वाले वासुदेव चंद्राकर जी छत्तीसगढ़ राज्य दिया अटल बिहारी बाजपेई जी साडा से अलग हुआ नगर पालिका की जिम्मेदारी विजय बघेल जी ने देव बलौदा की पहचान देने वाले मुख अतिथि विजय बघेल जी है 24 वर्ष से होते आ रहा हमारे देवबलौदा का नाम पुरे छत्तीसगढ़ में होना चाहिए मुझे विजय बघेल जी से बहुत कुछ सिखने को मिले मैं उनसे तालाब निर्माण की मांग करता हूं!

सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा की भगवान भोलेनाथ नाथ के चरणों में प्रणाम करते हुए देव बलौदा के पांच सौ साल पुरानी मंदिर का बैठे हुए ख्याल आया उस समय बहुत कम संसाधनों में उस समय एक भाव देने वाले भोलेनाथ है निर्मल कोसरे जी के नेतृत्व में आज 24 व महोत्सव हम माना रहे हैं वाकई में एक भाव था हम सभी ने मिलकर निर्णय लिया मेरे उपर दया मया करें ये आत्मिकता ये प्रेम है ये भाव हमेशा बने रहे छे साल से महापुराण ये भाव आप सभी का है देव बलौदा की 15 हजार की आबादी है इस मंच पर दो दो मुख्यमंत्री आ चुके हैं ऐसा मंच आपने सजाया है ये भव्यता और अच्छे से हो इसके लिए दो महा पहले से तैयारी करेंगे सब के यहां सुख समृद्धि सुहमती हों इस अवसर पर पार्षदगण भारती राम, सुर्ववंशी , शिव कुमारी, ललित यादव रविन्द्र कुमार, हरपाल ठागेश्वरी साहु राकेश बंछोर भुपेंद्र वर्मा, संतोष तिवारी, हेमंत वर्मा, कुसुम विपिन चन्द्राकार, गुरुचरण सिंह, तुलसी ध्रुव शारदा लावेश कुमार डे साहब वर्मा प्रेमलता चंद्राकर फिरोज फारुकी अभिषेक वर्मा मनीष वर्मा अर्पणा सुब्रतो दासगुप्ता, संजय यादव,निशा राजेश टेनेन्द्र ठाकरे सत्य प्रकाश शर्मा शोभा रानी चन्द्रप्रकाश पाण्डेय नंदनी जांगड़े ललित दुर्गा सुषमा कमलेश चंद्राकर तुषातं वर्मा कामता प्रसाद साहू दिलीप पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें!