February 28, 2025

रायपुर सबसे गर्म रहा, अगले 2 दिन और ज्यादा झेलने पड़ेंगे धुप की तपिश

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में अगले 2 दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री बढ़ेगा। प्रदेश में मौसम ड्राई है। जिससे सभी जिलों में तापमान बढ़ रहा है। पांच शहरों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव और गौरेला पेंड्रा मरवाही में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया है। गुरुवार को सबसे गर्म रायपुर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मार्च के शुरुआती दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से सिस्टम बन रहा है। इसके असर से हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन का तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। गुरुवार को दिन का तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

You may have missed