February 28, 2025

सुशासन की सरकार में जीरो टालरेन्स का वादा करने वाली राज्य सरकार के नौकरशाह सरकार को लगा रहे है

सेलूद फड़ में लेबर व भूसा सप्लाई नहीं होने से ट्रासपोर्टरों को हो रही है भारी दिक्कत ,,,
बीएमओ बघेल को भी शिकायत करने के बाद भी नहीं निकला कोई हल ,,,

दुर्ग न्यूज़ / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सेलूद फड़ में पिछले 10 दिन से भूसा नहीं मिलने के कारण सेलूद व उसके आसपास एरिया में ट्रकों की लम्बी-चौड़ी लाइन लगने से जाम लगने के हालात है। साथ ही सही समय पर उठाव नहीं होने की वजह से ट्रांसपोर्टरों और ड्राइवर को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सेलूद फड़ को छोड़कर बासीन , जेवरा , कोड़िया , अरसनारा एवं अन्य स्थानों से भूसे का उठाव या लोडिंग का कार्य किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में भी बेहतर स्थिति है सिर्फ और सिर्फ सेलूद फड़ में ट्रांसपोर्टरों को भारी दिक्कतों का सामना करना फड़ रहा है। ट्रांसपोर्टर इस सम्बन्ध में बीएमओ साहब को भी कई बार अपनी समस्या से अवगत करा चुके है। ट्रांसपोर्टरों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
सुशासन की सरकार में जीरो टालरेन्स का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि की पोल सेलूद फड़ में देखने को मिल रही है। जहाँ ट्रांसपोर्ट सिर्फ और सिर्फ परेशान हो रहे है। भूसा माल का उठाव के सम्बन्ध में सेलूद फड़ के सुपरवाइज़र श्री राव से जब प्रतिनिधि ने चाही , तब उन्होंने बताया कि भूसा पर्याप्त मात्रा में है , ट्रांसपोर्टरों को आज से सारी सुविधाएँ मिलना शुरू हो जाएगी। विलम्ब इसलिए हुआ कि पहले मतदान का काम हो रहा था फिर महाशिवरात्रि का पर्व आ गया और थान खमरिया के भूसा सप्लायर के द्वारा लेबर व्यवस्था नहीं होने की वजह से ट्रांसपोर्टरों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री राव ने दावा किया कि आज से सारी व्यवस्था सुचारु हो जाएगी। ट्रांसपोर्टरों को हो रही दिक्कतें से निजात मिलेगी। इस मामले को लेकर बीएमओ भौमिक बघेल को भी सेल फ़ोन पर बात करनी चाही , लेकिन प्रतिनिधि का फ़ोन अफसर ने रिसीव नहीं किया और न ही कॉल बैक किया। डिप्टी सीएम , एचएम व प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के प्रभार वाले जिले में नौकरशाह सरकार की किस तरह धज्जियाँ उड़ा रहे है। ये सेलूद फड़ में भूसा सप्लाई नहीं होने के कारण ट्रांसपोर्टरों के ट्रकों की लम्बी लाइन व खड़ी गाड़ियों को सड़कों में देखा जा सकता है।
इतने गंभीर विषय में दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर सुश्री ऋचा चौधरी आख़िरकार क्यों नही ध्यान दे रहे , सेलूद फड़ में आखिरकार क्या चल रहा है। थान खमरिया का भूसा सप्लायर लेबर पूर्ति क्यों नहीं कर पा रहा , कलेक्टर महोदया को इस मामले को संज्ञान में लेकर जाँच कमेटी बनाकर ठेकेदार पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए।
ताकि ट्रासपोर्टरों को कई कई दिनों तक लोडिंग के लिए इंतज़ार न करना पड़े। दुर्ग जिले के कई फड़ों में लेबर और भूसा पर्याप्त है , सिर्फ सेलूद फड़ में ही इस तरह की दिक्कतों का सामना आखिरकार ट्रांसपोर्टरों को क्यों भुगतना पड़ रहा है। ट्रासपोर्टरों के सामने आर्थिक संकट एवं समय व दिन की बर्बादी , लोडिंग नहीं होने की वजह से ट्रासपोर्टरों को हो रही है।

You may have missed