February 28, 2025

महापौर के निर्देष पर जोन 6 कमिष्नर ने जोन में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों से परिचयात्मक बैठक की, उन्हे नगर निगम जोन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चैबे के निर्देष पर नगर निगम जोन 6 जोन कमिष्नर श्री रमेष जायसवाल ने जोन कार्यालय में जोन 6 के तहत क्षेत्र के 7 वार्डो वार्ड क्रमांक 59 पार्षद स्वप्निल मिश्रा, वार्ड 60 की पार्षद अंजली गोलछा जैन, वार्ड 60 पार्षद रमेष सपहा, वार्ड 61 पार्षद रवि सोनकर (चन्द), वार्ड 62 पार्षद बद्री प्रसाद गुप्ता, वार्ड 63 पार्षद प्रमोद कुमार साहू, वार्ड 65 पार्षद जयश्री नायक को जोन कार्यालय में आमंत्रित कर उनके साथ परिचयात्मक बैठक की । इस दौरान जोन कमिष्नर ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं प्रषासनिक व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्हें जोन में पदस्थ निगम अधिकारियों के मोबाईल संपर्क नंबर दिये । परिचयात्मक बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपडा, उपअभियंता श्री हिमांषु चंद्राकर एवं अन्य जोन अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed