March 1, 2025

भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा जागरूकता हेतु बैठक, दुर्घटनाओं की रोकथाम पर जोर”


भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन एचआरडी सेंटर में किया गया। सुरक्षा अभियंत्रिकी विभाग के समन्वय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उपसंचालक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) श्री आशुतोष पाण्डेय ने की। संयंत्र के कारखाना प्रबंधकों और सुरक्षा अधिकारियों हेतु आयोजित इस बैठक में कुल 80 अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) श्री एस के अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, जिसके उपरान्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने ठेका श्रमिकों के लिए विशिष्ट कार्य सुरक्षा प्रशिक्षण (जॉब सेफ्टी स्पेसीफिक टेªनिंग) की अनिवार्यता की बात की और सुरक्षा अधिकारियों को कैपिटल रिपेयर और शट-डाउन की जानकारी रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया। साथ ही श्री पाण्डेय ने वर्क-परमिट सिस्टम के अनिवार्य रूप से लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने ठेका श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण की अनिवार्यता, योग्य सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति और कार्य के दौरान उचित सुपरविजन को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक के दौरान संयंत्र में कार्यरत क्रेनों के सही अनुरक्षण, गैस पाइपलाइन से संबंधित सुरक्षित कार्य पद्धतियों का पालन और वैगन से लोडिंग कार्य में सुरक्षा के उपायों और प्रेसर-वेसल्स की टेस्टिंग सुनिश्चित करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त एमएएच यूनिट्स में एमएसडीएस की जानकारी और विण्ड शॉप्स के उचित रखरखाव को लेकर भी सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) श्री एस के अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
——————