March 1, 2025

बीएसपी द्वारा कर्मचारी कल्याण हेतु कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ईएपी) का आयोजन

सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ईएपी) के तहत, भिलाई इस्पात संयंत्र ने हाल ही में मेसर्स ईएपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से भिलाई निवास में एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइन्स), श्री बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (एम एंड एच एस), डॉ रविंद्रनाथ एम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार सहित मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का समन्वय मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उपस्थित ईएपी के अधिकारियों ने वर्तमान परिस्थितियों के भागदौड़ पूर्ण जीवन में तनावमुक्त रहने के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर बल दिया। उन्होंने कर्मचारियों को सूचित किया कि उनकी परामर्श सेवाएं टेलीफोन पर चौबीसों घंटे (24×7) उपलब्ध हैं। इसके अलावा वीडियो कॉल पर परामर्श, प्रत्यक्ष परामर्श, आपातकालीन परामर्श और गंभीर घटना प्रबंधन भी उपलब्ध हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने कर्मचारियों के लिए यह विशेष कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ईएपी) शुरू किया है, जिसका उद्देश्य व्यावसायिक काउंसलिंग सेवाएं प्रदान करना है। सेल के नियमित कर्मचारी एवं उनके परिवार के तीन आश्रित सदस्य निःशुल्क परामर्श सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उनके व्यक्तिगत और कामकाजी जीवन में मानसिक और भावनात्मक संतुलन बना रहे।
गोपनीयता और निजता बनाए रखने के लिए, मेसर्स ईएपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आधिकारिक सेवा प्रदाता के रूप में चुना गया है। कर्मचारी अपने व्यक्तिगत और कार्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्याओं पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन और परामर्श प्राप्त कर सकते हैं, इस पूर्ण आश्वासन के साथ कि उनकी सभी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोई भी नियमित सेल कर्मचारी इस ईएपी सेवा का लाभ उठा सकता है।
—————