March 3, 2025

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 150 जोड़़े परिणय सूत्र में बंधे

विधायक सुश्री लता उसेण्डी सहित जनप्रतिनिधियों ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद

कोण्डागांव राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज कोण्डागांव के डी.एन.के. कॉलोनी ग्राउंड में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 150 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन की शुरूआत की। कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। विधायक सुश्री लता उसेंडी ने नवदंपत्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी गरीब परिवार अपनी बेटी के विवाह के लिए आर्थिक दबाव महसूस न करे।शासन हर एक गरीब परिवार के बेटियों के साथ खड़ा है, और इसी उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की गई थी।उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों को शादी के खर्चों से राहत प्रदान करती है, ताकि माता-पिता को कर्ज लेने की आवश्यकता न पडे़ और परिवार आर्थिक संकट में न फंसे। उन्होंने इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को धन्यवाद दिया।
पूर्व विधायक सेवकराम नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में मदद करना था। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों के शादी के खर्चों की चिंता दूर हुई है। उन्होंने सभी नवविवाहितों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विवाह के बाद सभी जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और सभी जोड़े को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कन्या के नाम से 35 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम वैदिक रीति-रिवाजों और अनुष्ठानों के साथ गायत्री समाज के प्रतिनिधियों द्वारा संपन्न कराया गया। नवदंपत्तियों के परिजनों ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, दीपेश अरोरा, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम अजय उरांव और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्ही योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उन परिवारों को सहायता प्रदान किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। ऐसे परिवार की बेटियों को इस योजना का लाभ देते हुए सहायता राशि प्रदान करती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कमजोर, आर्थिक परिस्थितियों वाले परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कर माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम कर रही है, जिनके घर में बेटियां होती है, उनके माता-पिता को बेटी की शादी योग्य उम्र होते ही चिंता सताने लगती है। ऐसे में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम कर उनकी चिंता दूर कर रही है।

You may have missed