March 3, 2025

कांग्रेस नेत्री की लाश सूटकेस में मिली थी, एक अरेस्ट

 

 

रोहतक। कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. हत्याकांड में ये पहली गिरफ्तारी भी है. पुलिस ने मामले में आज बड़ा खुलासा करने का भी दावा किया है. आपको बता दें कि हिमानी नरवाल की हत्या के बाद सूटकेस में भरकर शव को फेंक दिया गया था. हालांकि, हत्या किसने और क्यों की? इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है. हरियाणा में रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह नीले रंग का लावारिस सूटकेस रखा हुआ था. राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव था. ये शव किसी और का नहीं, बल्कि कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का था. ये वही हिमानी नरवाल थीं, जिनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

You may have missed