March 4, 2025

दुर्ग जिला स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 9 मार्च को : मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे

 


• नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में विजयी देवांगन समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का होगा सम्मान

भिलाई। दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में जिला स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 9 मार्च को धमधा रोड दुर्ग में किया जा रहा है। समारोह में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय सहित प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में विजयी देवांगन समाज के 100 से अधिक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। रविवार को बैकुंठ धाम कैम्प -2, भिलाई स्थित देवांगन सामाजिक भवन में आयोजित दुर्ग जिला देवांगन समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने की। बैठक में जिला सचिव धनुष राम देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र लिमजे, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, कैम्प -2 अध्यक्ष भेदूराम देवांगन, पाटन ब्लाक अध्यक्ष मनोहर देवांगन, अलखराम देवांगन सहित जिला, ब्लाक, मंडल इकाई के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने कहा कि दुर्ग जिला स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन भव्य होगा, जिसमें दुर्ग जिला देवांगन समाज के सभी ब्लाक, मंडल एवं इकाई के समाज के लोग शामिल होंगे। 9 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना के पश्चात दिन भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। मंत्री लखनलाल देवांगन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद विजय बघेल, जिले के विधायक गण ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि गण, देवांगन समाज के प्रदेश, जिला, ब्लाक, मंडल के पदाधिकारी गण आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आमंत्रित अतिथियों के सम्मान के साथ ही नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में विजयी देवांगन समाज के 100 से अधिक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले समाज सेवियों का भी सम्मान होगा। बैठक में परमेश्वरी महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है।
बैठक में समाजिक प्रकरणों एवं अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक देवांगन, सचिव धनुष देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र लिमजे, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कीर्ति देवांगन, सचिव फुलवा देवांगन, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष देवांगन, सचिव तेजराम देवांगन, शहर ब्लाक अध्यक्ष राकेश देवांगन, आयोजक इकाई अध्यक्ष कैलाश महाजन, सचिव लोकेश देवांगन, संत माताजी सहित जिला, ब्लाक, मंडल इकाई के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिले के पदाधिकारियों ने परमेश्वरी महोत्सव में दुर्ग जिले के सभी देवांगन जनों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

—–
प्रकाशनार्थ अनुरोध के साथ सादर
आपका ही,
घनश्याम कुमार देवांगन
अध्यक्ष
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर
मो. 9407983175

You may have missed