March 3, 2025

स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में 19 से 26 फरवरी, 2025 तक कर्मचारियों और हितधारकों के बीच सुरक्षा जागरूकता प्रथाओं को बढ़ावा देने के उद्देष्य से सुरक्षा जागरूकता सप्ताह-2025 का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेषक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार द्वारा 19 फरवरी 2025 को कार्यपालक निदेषक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) श्री एस के अग्रवाल और मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस के घोषाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया गया।
सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन के तहत सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता, सुरक्षा क्विज़, अग्नि सुरक्षा और डिफेंसिव ड्राइविंग प्रशिक्षण तथा महिला कर्मचारियों हेतु “विशाखा गाइडलाइंस” जैसे विशेष सत्रों का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त विभाग के कर्मचारियों में सुरक्षित कार्य प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए व्यावसायिक स्वास्थ्य, सुरक्षा (ओएचएस) और गैस सुरक्षा पर आधारित शैक्षणिक सत्रों का आयोजन भी किया गया।
24 और 25 फरवरी 2025 को नेहरू आर्ट गैलरी में एसएमएस-2 विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा थीम पर आधारित दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस के घोषाल ने किया। इस कार्यक्रम में सुरक्षा पर केंद्रित चित्रों और श्री आशीष दास द्वारा संग्रहित किए गए मुद्रा संग्रह को प्रदर्शित किया गया, जो कार्यस्थल पर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।
26 फरवरी 2025 को सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2025 के समापन समारोह में कार्यपालक निदेषक (परियोजना) श्री एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री आर के श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस के घोषाल, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) श्री एस के अग्रवाल तथा सेफी चेयरमैन एवं ओए-बीएसपी के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने भी सुरक्षा प्रथाओं और एक सक्रिय सुरक्षा संस्कृति के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
श्री राजेश कुमार वैद्य और उनकी टीम द्वारा “नियर मिस” विषय पर एक सुरक्षा नाटक की प्रस्तुत दी गई, जिसमें कार्यस्थल पर सतर्कता और निवारक उपायों की आवश्यकता को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा मित्र, डब्ल्यूए1002, बेस्ट कांट्रेक्टर, हाउसकीपिंग और सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में एसएमएस-2 विभाग की टीम, श्री टी गोविंद, श्री देबसिकदर, श्री सौरभ जैन सहित अन्य कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अतिरिक्त सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में श्री आईपी मिश्रा, श्रम अधिकारी श्री आर एन ठाकुर, श्री बघेल तथा ठेका श्रमिकों ने अपना सहयोग प्रदान किया।
आयोजन के दौरान हाउसकीपिंग और व्यवस्था के मूल्यांकन का समन्वय श्री अजय कौशल (एसईडी), श्री एम साहू (ओपी-2), और श्री टी के दत्ता (पीबीएस) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव कुमार सिंह और श्री जितेंद्र दास मानिकपुरी ने किया।
———————

You may have missed