March 3, 2025

प्रेमिका की मांग शादी के खिलाफ थी, तो युवक ने बनाया मर्डर का प्लान फिर

 

तेलंगना। करीमनगर में ऐसा मामला सामने आया जिसपर यकीन करना मुश्किल होगा. यहां एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला को सरेआम बड़ी ही बेरहमी से जान से मारने की कोशिश की. इसका कारण तो और भी हैरान करने वाला है. दरअसल, महिला युवक की प्रेमिका की मां है और युवक के साथ उसके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रही.इसी से भड़ककर युवक ने उसे जान से मारने की कोशिश की. करीमनगर जिले के रामदुगु मंडल के वन्नाराम के एक गांव सुदालापल्ली के आरोपी की पहचान दुता राज कुमार के रूप में हुई, जिसने गुस्से में पीड़िता चमंती का गला घोंटने का प्रयास किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुमार कुछ समय से जद्दी सुष्मिता नाम की युवती के साथ रिलेशनशिप में था. हालांकि, सुष्मिता की मां चमांती ने उनके रिश्ते को अस्वीकार कर दिया. अपनी बेटी के भविष्य के बारे में चिंतित, चमंती ने सुष्मिता को अपने पिता सहित परिवार के संघर्षों के बारे में समझाते हुए पुनर्विचार करने के लिए राजी कर लिया था.

You may have missed