भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा ग्राउंड रेंट एवं भूभाटक के नाम पर भेजे जा रहे हैं पत्र पर अपना विरोध दर्ज कराया

व्यापारियों की बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के नेतृत्व में व्यापारियों सामाजिक शैक्षणिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदरणीय श्री विजय बघेल जी के निवास पर मुलाकात करके भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा ग्राउंड रेंट एवं भूभाटक के नाम पर भेजे जा रहे हैं पत्र पर अपना विरोध दर्ज कराया और ऐसी प्रक्रियाओं को तब तक रोके जाने की मांग की तब तक इस्पात मंत्रालय के दिशा निर्देश भिलाई इस्पात संयंत्र को नहीं आ जाते उल्लेखनीय है कि सांसद श्री विजय बघेल के द्वारा इस्पात मंत्री से हुई चर्चा के अनुसार भिलाई टाउनशिप के लीज धारकों के लंबित प्रकरण के निराकरण के लिए उच्च स्तरीय प्रयास जारी है जिस पर मंत्री महोदय से विभागीय तौर पर एवं भिलाई प्रवास पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र को निर्देश पूर्व में दिए गए थे और आज उनसे टेलिफोनिक चर्चा नहीं हो पाने की स्थिति में अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन को सांसद महोदय ने निर्देशित करते हुए सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक एवं व्यापारिक संस्थाओं को अनावश्यक परेशान करने पत्र भेजना अलग-अलग मध्य में राशि की मांग करने पर अपना गहरा रोष जाहिर किया है और उन्हें विभागीय अधिकारियों को संज्ञान में लाने का निर्देश दिया है साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में उक्त प्रकरण को लाया है ।
भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन एवं महासचिव दिनेश सिंघल ने संयुक्त रूप से बताया है कि शारीरिक आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना देने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने समय रहते अपने कार्य कलापों को नहीं बदला और अनावश्यक परेशान करने की स्थिति से बात नहीं आते हैं तो किसी भी दिन शहर में नगर सेवा विभाग के विरोध में उग्र प्रदर्शन भी हो सकता है ।
सांसद विजय बघेल से मुलाकात करके अपने विचारों को रखने में श्री दिनेश सिंघल, रामकुमार गुप्ता भागचंद जैन, सुरेश रतनानी, डी एच सिंह, प्रवीण तिवारी ,वेद प्रकाश गुप्ता ,ज्ञानचंद बाकलीवाल , राजेंद्र तिवारी, गगनदीप सिंह देवेंद्र जैन प्रेमचंद बाकलीवाल सतीश बंछोर विजय भिते, टी एल स्पेंसर, श्री रॉयमान जय कुमार अंबानी गोल्डी जैन सत्येंद्र गुप्ता प्रशांत कौसनी विनय सक्सेना आशीष अग्रवाल युगल खेतान दिलीप जैन साकेत जैन वीके गुप्ता डीके जैन वरुण जैन शेखर सांगेवार प्रदीप जैन बाकलीवाल अजय कनौजिया सहित दिगंबर जैन खंडेलवाल भवन फ्रंटियर भवन चर्च सेक्टर 6 सेंट थॉमस कॉलेज कालीबाड़ी सेक्टर 6 केरला समाजम राधा स्वामी सत्संग समिति गुजराती समाज भिलाई सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आदरणीय सांसद महोदय का स्वागत कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है ।
चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद ने शहर की सभी संस्थाओं के प्रमुखों से निवेदन किया है की भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा लीज नवीनीकरण के समय संदर्भ में मांगी जाने वाली किसी भी राशि का भुगतान न करें समय-समय पर विद्युत बिलों का भुगतान करें । भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा फैलाई जा रहे इस जाल से मुक्त होने के लिए सांसद महोदय के नेतृत्व में किया जा रहे प्रयासों में अपना सहयोग देते रहें ।
ज्ञानचंद जैन ने भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा है की विद्युत नियामक आयोग के दिशा निर्देशों का पालन हर हाल में उन्हें करना होगा और लीज दुकान विभाग के द्वारा शहर के संस्थानों को और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लीज मद में राशि का भुगतान नहीं करने की स्थिति में विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर देने जैसे धमकी भरे पत्रो पर विभागीय दिशा निर्देश देकर तत्काल रोक लगाई अन्यथा न्यायालय के अवमानना के प्रकरण विद्युत नियामक आयोग के माध्यम से पुनः दर्ज करने की चेतावनी दी है ।