आरंग जनपद में बीजेपी का कब्ज़ा-ये बनी निर्विरोध जनपद अध्यक्ष….

आरंग।शहर सरकार में कब्ज़ा के बाद बीजेपी ने जनपद पंचायत आरंग में कब्जा कर लिया है। बीजेपी समर्थित प्रत्याशी टाकेश्वरी मुरली साहू पिरदा निर्विरोध जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हो गई है। जिसकी विधिवत घोषणा होना बाकी है। सुबह 11.30 से 12.30 तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा जाना था जिसमे बीजेपी समर्थित सिर्फ एक प्रत्याशी ने नामंकन दाखिल किया। निर्धारित समय में और कोई नामंकन नही आने से वे निर्विरोध जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हो गई है।