March 4, 2025

गिरौदपुरी धाम में CM साय ने जैतखाम की पूजा-अर्चना की

रायपुर। गिरौदपुरी धाम में CM साय ने जैतखाम की पूजा-अर्चना की। X में सीएम ने कहा, आज परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम पहुंच गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, खुशहाली और आरोग्य की कामना की। परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान और समाज में समरसता का संदेश दिया है, उनके आदर्शों पर चलकर हमारी सरकार प्रदेश में सर्व वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर आयोजित गुरुदर्शन मेला में सम्मिलित होकर प्रसादी ग्रहण किया एवं श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया।

You may have missed