हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़, FB पर व्यापारियों को बनाते थे निशाना

राजस्थान। कोटा में अनंतपुरा पुलिस ने फेसबुक पर व्यापारियों को फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने वाले हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान चेतन जंगिंग उर्फ बिड्डू (25), अल्तमस खान उर्फ अल्लू (20) और मुज्जम्मिल खान (22) के रूप में हुई है। हालांकि, गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है।