देसी फ्रिज का चलन तेजी से, शहरों में गांव से ज्यादा डिमांड

धमतरी। गर्मी के सीजन में देसी फ्रिज यानी मिट्टी के बने मटका का डिमांड बढ़ जाता है। मिट्टी के बने मटका के उपयोग को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया गया है, लेकिन जब से बाजार में इलेक्ट्रॉनिक फ्रिज ने पैर पसारा है तब से देसी फ्रिज की डिमांड में बेहद कमी आई है। मटके के बाजार को मानो सांप सूंघ गया है। मिट्टी से बने बर्तन के इस्तेमाल नहीं कर रहे है। जिनके चलते कुम्हारों का पुस्तैनी कार्य विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुका है।