March 6, 2025

पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार, 3 महिलाएं भी शामिल

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार कराने और डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, 2 कंप्यूटर, 10 मोबाइल, 1 प्रिंटर, 6 स्क्रिप्ट, 4 मोहरे, 50 सर्टिफिकेट, 17 नोटपैड, 2 शील्ड, 1 नेम प्लेट और 2 खाली चेक बुक बरामद की गई हैं। इस गिरोह का पर्दाफाश डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने किया और पुलिस टीम को 25,000 रुपए के इनाम से सम्मानित किया गया।