March 9, 2025

महिला कांग्रेस ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।

कांग्रेस नेत्री नीना ने ज़िले के वरिष्ठ महिलाओ को शॉल और श्रीफल भेंटकर किया सम्मान।

बीजापुर-शनिवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला महिला कांग्रेस बीजापुर ने जिला मुख्यालय बीजापुर में कांग्रेस भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया।महिला दिवस के अवसर पर विविध खेल प्रतियोगिताएँ एवं नृत्य कलायें आयोजित की और खेल में भाग लेने वाले विजेता/उपविजेताओ को ज़िला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने पुरुषकार वितरण किया।साथ ही कार्यक्रम में आए हुए ज़िले के वरिष्ठ महिला सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्रीमती सिन्धुमती स्वामी,सेवानिवृत्त प्रधानायपाक श्रीमती रेखा दास एवं इन्द्रा देवी ध्रुव को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

उपस्थित महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए नीना ने कहा कि आज महिलाएं चांद पर पहुंच रही हैं महिलाएं देश की राजनीति में अग्रणी भूमिका निभाते हुए देश के सर्वोच्च पदो पर आसीन होंते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सासंद, विधायक और अनेक पदो पर आसीन होते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। देश को आजादी दिलाने में हमारे देश की महिलाये कांग्रेस पार्टी से कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी जिसका परिणाम है कि आज महिलाओं को भी पुरुषों के समान समानता का दर्जा मिला है जिसका सबसे बढ़ा उदाहरण कांग्रेस की बनाई हुई पंचायती राज क़ानून है जिसमे महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है।

इस दौरान महिला काँग्रेस की प्रदेश सचिव शेख रजिया महिला मीडिया प्रभारी श्रीमती संजना चौहान,पार्षद श्रीमती बबीता झाड़ी पूर्व पार्षद कविता यादव, ललिता झाड़ी, जानकी साहनी ममता पांडे, सकीना बानो, गीता कश्यप, इंद्रदेवी कुंजाम, श्रीमती जमुना कोरसा, अलीसा, ज्योति स्वामी, सरिता साहू, कमला यादव, चांदनी मरावी, सुमन केसरवानी, माला यादव, मीना यादव, बी सत्यभामा, सीजल नाग, लवी जुवैरा, सुनीता हेमला, आशा ठाकुर, सरोज आदि उपस्थित थे ।

You may have missed