March 10, 2025

स्वच्छता से जुड़ी सभी महिलाओं का सम्मान किया गया

स्वच्छता अभियान टीम का 363 सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए जयंती स्टेडियम के पास भिलाई मड़ाई मेला का भव्य आयोजन किया गया है । वहां पर प्रातः 7:00 बजे से स्वच्छता साफ सफाई करने के साथ मड़ाई मेला का निरीक्षण करते हुए भ्रमण के साथ साफ सफाई किया गया , तत्पश्चात स्वच्छता अभियान टीम के प्रहरी के रूप में महिलाओं का विशेष योगदान को ध्यान में रखते हुए समस्त महिलाओं को शाल श्रीफल से सम्मानित कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । एवं निरंतर स्वच्छता की साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी इस और जुड़कर के कार्य करने के लिए कहा गया।
इसी परिपेक्ष में आज ही के दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ दुर्ग संभाग के उपाध्यक्ष सम्माननीय श्री कबीर साहू जी का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही स्वच्छता अभियान टीम के सदस्य भुवन साहू जी का भी जन्मदिन को केक कट करके पूर्ण किया गया।
और अंत में आगामी दिनोंमें फाल्गुन त्यौहार होली का आने वाले समय में सादगी पूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी स्वच्छता प्रहरी एक दूसरे के ऊपर गुलाल तिलक लगा करके होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, संयोजक हर्षदेव साहू, उपाध्यक्ष देवेश साहू,सचिव शैलेन्द्र साहू,कोषाध्यक्ष राजू वीके, भुवन साहू, गुलाब साहू, परस साहू, भूपेंद्र साहू बहोरंन साहू, ज्ञानिक साहू,नारी शक्ति ऋतू ताम्रकार, दानेश्वरी साहू हेमा साहू, अंजू साहू सीमा वाजपेयी, रूपा साहू, सारिका प्रेम साहू, पुष्पलता रोशन देशमुख, मधुमिता बाबुल दास
नन्हें सिपाही आराध्य जयंश साहू, जानवी देशमुख आदि उपस्थित थे!

You may have missed