नशीली सिरप की सप्लाई, युवक और नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस ने नशीली कफ सिरप के साथ नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि झारखंड के मेडिकल व्यवसायी ने दिया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। सरकंडा टीआई निलेश पांडेय बताया कि रविवार को सूचना मिली उर्जा पार्क के पास दो लोग नशीली कफ सिरप लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मुनी बाबा गली सरकंडा निवासी अथर्व सौम्य सिंह (23) और एक नाबालिग को पकड़ लिया। उनके पास बैग में 55 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप मिला। इसे जब्त कर दोनों को थाने लाया गया।