जिला कलेक्टर महोदय जिला दुर्ग के पदग्रगण करने के उपरांत एबीएन के पदाधिकारियों दवारा सौजन्य मुलाकात

जिला कलेक्टर महोदय जिला दुर्ग के पदग्रगण करने के उपरांत एबीएन के पदाधिकारियों दवारा सौजन्य मुलाकात करते हुए दुर्ग जिला कलेक्ट्रेट परिसर मैं स्वागत किया गया जिसमे अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ एव कनिष्ठ अधिवक्ताओं दावरा पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया तथा विभिन कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों के यहाँ लंबित मामलो की शीघ्र सुनवाई कर निराकरण करने की चर्चा की तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों कार्यालिन समय पर अपने अपने कार्यालय मैं उपस्थित हो कर पक्षकारों के लंबित प्रकरणों की सुनवाई समय सीमा के अंदर हो सके तथा पक्षकार को न्याय प्रदान किया जा सके अक्सर यह देखा जाता है कि अधिकांश कार्यपालिक मजिस्ट्रेट प्रतबंधित धराओ की सुनवाई देर शाम विलम्भ से करते है जिससे पक्षकरों एव अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
ABNS के प्रांत अध्यक्ष एवं जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल कोडिनेटर अजहर अली कोसा अध्यक्ष तथा संघ के पूर्व कोसा अध्यक्ष मनोज मून, जिला पंचायत सदस्य कु प्रिया साहू ,नाहिद हसन , देवेन्द्र साहू , सुधांशु खरे ,अशोक यादव , अमन सिंह,शुभम् सिंह ,आकांक्षा, कंचन , अंकिता चतुर्वेदी ,सरिता डेहरिया ,नेहा साहू , सगुफ्ता ख़ान ,शैलेन्द्र गुप्ता ,रोशन यादव ,लक्ष्मण देहरे, संजय शर्मा , विवेकानंद चौबे , एवं ABNS के समस्त पदाधिकारीगण व अधिवक्ता संघ के विभिन सदस्यों ने सौजन्य मुलाक़ात कर श्रीमान जिला कलेक्टर को उतरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाए दी