March 10, 2025

जिला कलेक्टर महोदय जिला दुर्ग के पदग्रगण करने के उपरांत एबीएन के पदाधिकारियों दवारा सौजन्य मुलाकात

जिला कलेक्टर महोदय जिला दुर्ग के पदग्रगण करने के उपरांत एबीएन के पदाधिकारियों दवारा सौजन्य मुलाकात करते हुए दुर्ग जिला कलेक्ट्रेट परिसर मैं स्वागत किया गया जिसमे अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ एव कनिष्ठ अधिवक्ताओं दावरा पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया तथा विभिन कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों के यहाँ लंबित मामलो की शीघ्र सुनवाई कर निराकरण करने की चर्चा की तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों कार्यालिन समय पर अपने अपने कार्यालय मैं उपस्थित हो कर पक्षकारों के लंबित प्रकरणों की सुनवाई समय सीमा के अंदर हो सके तथा पक्षकार को न्याय प्रदान किया जा सके अक्सर यह देखा जाता है कि अधिकांश कार्यपालिक मजिस्ट्रेट प्रतबंधित धराओ की सुनवाई देर शाम विलम्भ से करते है जिससे पक्षकरों एव अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
ABNS के प्रांत अध्यक्ष एवं जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल कोडिनेटर अजहर अली कोसा अध्यक्ष तथा संघ के पूर्व कोसा अध्यक्ष मनोज मून, जिला पंचायत सदस्य कु प्रिया साहू ,नाहिद हसन , देवेन्द्र साहू , सुधांशु खरे ,अशोक यादव , अमन सिंह,शुभम् सिंह ,आकांक्षा, कंचन , अंकिता चतुर्वेदी ,सरिता डेहरिया ,नेहा साहू , सगुफ्ता ख़ान ,शैलेन्द्र गुप्ता ,रोशन यादव ,लक्ष्मण देहरे, संजय शर्मा , विवेकानंद चौबे , एवं ABNS के समस्त पदाधिकारीगण व अधिवक्ता संघ के विभिन सदस्यों ने सौजन्य मुलाक़ात कर श्रीमान जिला कलेक्टर को उतरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाए दी

You may have missed