March 14, 2025

सिविल एक्शन प्रोग्राम जी. 223 वी पेंटा में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

अनवर हुसैन सुकमा

सुकमा छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग मे लंम्बे समय से स्थापित नक्सलियो के खात्मे के लिए नवयुवको को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ से जागरुक कराया जा रहा हैं।

सुकमा जिले के पेंटा में 223वीं बटालियन सीआरपीएफ बल के नवीन कुमार कमांडेण्ट के आदेशानुसार एवं अजीत सिंह नेगी द्वितीय कमान के निर्देशानुसार पर जी / 223 वीं बटालियन पेण्टा कैम्प मे सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे के. रमेश कुमार सहायक कमांडेंट एवं सरियम गंगी सरपंच मेडवाही और कटम राजा प्राधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय पेण्टा, और युवा माड़वी अरविन्द पप्पू , उपस्थित रहे तथा मेडवाही, नागालगुण्डा, चिन्नाकुर्ती, और पेण्टा के ग्रामीणो को उनकी जरुरत का समान वितरित किया जैसे- वॉलीबाल सेट, कि के टकिट, स्टीलथाली, स्टीलग्लास, पतीला, भगोना, गमच्छा, लुंग्गी, साडी, कम्बल, स्लीपर, सोलर लालटेन, टेलीविजन, फावडा, गैती, वाटर टैक, साईकिल आदि, और दवाई वितरित की गयी। इस प्रोग्राम मे आये सभी ग्रामीणो व स्कूली बच्चो को चाय नास्ता कराया गया सीआरपीएफ बल के जवानो का यह प्रयास रहा है कि समाज के सभी लोगो को सरकार की सभी योजना से जागरुक कराना व सरकार की मुख्य धारा में लाना के . रमेश कुमार ने अपील करते हुए इस कार्यकम में शामिल ग्रामीणों को विकाश के नवनिर्माण में सहयोग करने की अपील की। कार्यकम में जवानो ने न केवल आवश्यक सामग्री प्रदान की बल्कि ग्रमीणो के साथ बात-चीत किया जिससे उन्हें सुरक्षा और सहयोग का अहसास हुआ। इस प्रोग्राम में ग्रामीणों, बुजुर्ग, बच्चे, महिला, नौजवान, बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में ग्रामीणों ने सहायक कमांडेंट के. रमेश कुमार की सरहाना की।