March 15, 2025

पराली जलाने से 10 एकड़ खेत में भीषण आग, लपटें फ़ैल रही

 

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम घोटिया में पराली जलाने से बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग के किनारे स्थित खेतों में कुछ अज्ञात लोगों ने धान की कटाई के बाद बची पराली में आग लगा दी। आग तेजी से फैलते हुए करीब 10 एकड़ खेत में फैल गई। इस दौरान पति राम वर्मा, टूमेन्द्र वर्मा और गोविंद वर्मा के सरसों के खेतों तक आग पहुंच गई। आग की सूचना मिलते ही नगर सेना की दमकल टीम तुरंत एक्शन में आई।