March 17, 2025

मंगेतर फरार, युवती पहुंची आजाद चौक थाने

 

रायपुर। एसईसील में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 5.38 लाख रूपए वसूलने ये बाद से कथित मंगेतर का अता पता नहीं है । युवती की रिपोर्ट पर आजाद चौक पुलिस तलाश कर रही है।

राम कुंड निवासी हेमलता साहू पिता जीवन लाल साहू 36 की रिपोर्ट के मुताबिक उसे 10 सितम्बर 2024 को आनलाइन साइट के माध्यम से मिले प्रस्ताव पर मुकेश कुमार साहू पिता रति राम साहू के साथ विवाह की बात चल ही रहा थी। इस दौरान मुकेश ने स्वयं को एसईसीएल मे कार्यरत बताते हुए तुम्हारी भी नौकरी लगवा दूंगा

You may have missed