त्रिस्तरीय चुनाव व नगरपालिक चुनाव में विजयी हुए कोंडागांव के जन प्रतिनिधि पदाधिकारीयो से आदिवासी समाज के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ संपन्न।* कोंडागांव छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी

कोंडागांव छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव पंजीयन क्र.4230 के सामान्य प्रभाग एवं महिला प्रभाग के समस्त पदाधिकारीयो के द्वारा दिनांक 16/03/2025 रविवार को रेस्ट हाउस कोंडागांव में सौजन्य भेंट मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में शामिल नगरपालिका कोंडागांव के अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी,हीरासिंह नेताम जिला उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव, बैसाखू कोर्राम ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत माकड़ी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालसिंग बघेल उपस्थित रहे। *पनकु राम नेताम जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को बधाई देते हुए कहा कि” समय- समय पर आदिवासी समाज को आप लोगो की आवश्यकता होगी ,आप लोगो से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।”* सौजन्य भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए पदाधिकारीयो ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “हम लोगो से जो भी समाज के लिए काम होगा , हम करेंगे ,यह हमारी सौभाग्य की बात होगी। “इस कार्यक्रम में शामनाथ नेताम संगठन मंत्री ,नरसिंह मण्डावी सचिव ,छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव4230, श्रीमती कमला नेताम जिला अध्यक्ष (महिला प्रभाग) श्रीमाती रीता पोयाम जिला सचिव( महिला प्रभाग) सोनाधर नेताम, ब्लाक अध्यक्ष गोंडवाना समाज समन्वय समिति कोंडागांव, रामेश्वर नेताम संगठन मंत्री,श्रीमती कुंती नेताम कार्यकारी सदस्य, चतुर्भुज बघेल कार्यकारी सदस्य, श्रीमती पिला नेताम, श्रीमती सागरबती नेताम शामिल हुए।