युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

जींद: हरियाणा के जींद में एक दिल दहला देने वाली घटना में शुक्रवार देर शाम एक 30 वर्षीय युवक बलराम की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव खाली प्लॉट में मिला, जिसमें धारदार हथियार से हमला किया गया था।
जानकारी के अनुसार, सफीदों क्षेत्र के गांव मल्लार का 30 वर्षीय बलराम होली के दिन शाम को घर से बाहर घूमने निकला था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार वाले ढूंढने निकले। बलराम के ही खाली प्लॉट में लहुलुहान हालत में उसका शव पड़ा देख हड़कंप मच गया। बलराम की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी