March 16, 2025

बहुजन समाज पार्टी ने मनाई मान्यवर काशीराम साहब का जन्म जयंती बस्तर संभाग के सभी जिला इकाई द्वारा

कोंडागांव जिले में बहुजन समाज पार्टी कोंडागांव इकाई सिंघनपुर में रंगमंच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्माननीय देवलाल सोनवंशी ने कहा मान्यवर काशीराम साहब दलित पिछड़ा आदिवासी समाज के लिए एक वरदान साबित हुआ और राजनीतिक चेतना जागरूकता करने में सफल रहा आज उनके कारण एसटीएससी ओबीसी समाज को राजनीति में अधिकार मिल रहा है पिछड़ा वर्ग समाज आज भी बाबा साहब को बड़ी देर से जानने का प्रयास कर रहे हैं मान्यवर काशीराम साहब जो प्रयास पिछड़ा वर्ग को मंडल कमीशन लागू करने में अहम भूमिका निभाई पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के लिए दिल्ली के बोर्ड क्लब में अनिश्चितकालीन धरना देकर पिछड़ा वर्गों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया तब जाकर मंडल कमीशन मान्यवर काशीराम साहब के दबाव में लागू हुआ वह भी है वर्तमान सरकार आज तक क्या है जिस पार्टी का सरकार आया लागू करने में असमर्थ हो गए जब बसपा की सरकार मान्यवर काशीराम साहब के सहयोग से बहन कुमारी मायावती की सरकार बनते ही ओबीसी को साढे 27%आरक्षण देने में सफल रहे वर्तमान में ओबीसी भाजपा कांग्रेस की तरफ फुटबॉल मैच की तरह एक दूसरे का खिलौना बन चुके हैं
वही बनाऊ राम नाग मान्यवर काशीराम के प्रेरणा गीत गाकर दर्शन को काफी मन मोह लिए सुकलूचक्रधारी ने ज्योतिबा फुले से लेकर बहन कुमारी मायावती के शासनकाल तक महापुरुषों का जीवन का परिचय दिए।कार्यक्रम के अध्यक्षता बनाऊराम नाग विशिष्ट तिथि सुकलु चक्रधारी जेठू प्रधान राम नेताम जगन्नाथ पंचूराम नेता जय राम सोरी मंगल मरकाम संजय राजेश्वरी रामलाल गुप्ता अमरेश यादव भागवत चतुर्वेदी शंकर सेठिया आत्मा चक्रधारी वीर सिंह मरकाम दिनेश पांडे इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।