बीमार युवती के साथ गैंगरेप, दरिंदे दबंगों के खिलाफ पुलिस वाले नहीं लिख रहे थे FIR

यूपी। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में एक मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि चौकीदार की सह पर दबंगों ने उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है. परिजनों द्वारा दावा किया गया है कि शुरू में थाने में मुकदमा नहीं लिखा गया था. वहीं, जब मामला सोशल मीडिया पर पहुंचा और लोगों ने विरोध शुरू किया, तब लड़की के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई.