पुलिसकर्मी ने क्यों की अपनी जिंदगी खत्म? सुसाइड नोट पढ़ें

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में कांस्टेबल अमित कुमार ने रविवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों और होमगार्ड पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. कांस्टेबल अमित कुमार 2016 में भर्ती हुए थे और मुरादाबाद में यूपी 112 पीआरवी में तैनात थे. वो प्रकाश नगर में किराए के मकान में रहते थे, जबकि उनकी पत्नी संतोष और दो बेटे ऋषभ व अंशुल गजरौला में रहते हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जब काफी देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला और फोन भी नहीं उठा, तो मकान मालिक ने खिड़की से देखा. तो अमित फंदे से लटके हुए थे, इसके बाद पुलिस और उनके परिवार को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस को मृतक के कमरे से एक डायरी मिली, जिसमें सुसाइड नोट था. नोट में अमित ने लिखा कि डायल 112 पर तैनात उनके साथी सिपाही और होमगार्ड उन्हें 40 लीटर पेट्रोल के मामले में ब्लैकमेल कर रहे थे और विभागीय कार्रवाई की धमकी दे रहे थे. इस घटना पर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम लिखे हैं, जिनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.