गंदगी फैलाने डस्टबीन नहीं रखने पर कोमिक रेस्टोरेंट और न्यू दिलबाग रेस्टोरेंट सहित 6-7 होटलों, ठेला, गुमटियों पर कुल 23700 रू. जुर्माना किया

निगम जोन 6 ने पचपेडीनाका क्षेत्र में गंदगी फैलाने डस्टबीन नहीं रखने पर कोमिक रेस्टोरेंट और न्यू दिलबाग रेस्टोरेंट सहित 6-7 होटलों, ठेला, गुमटियों पर कुल 23700 रू. जुर्माना किया
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विष्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 6 स्वास्थ्य और नगर निवेश विभाग की टीम ने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व एवं उप अभियंता श्री हिमांशु चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आदिव्य हजारी की उपस्थिति में जोन 6 के तहत पचपेडीनाका क्षेत्र में अभियान चलाकर गंदगी फैलाने व डस्टबीन नहीं रखने पर कोमिक रेस्टोरेंट और न्यू दिलबाग रेस्टोरेंट सहित अन्य 6-7 होटलों और ठेला गुमटियों पर संबंधित संचालको को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 23700 रू. जुर्माना की वसूली की ।