छोटे यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार की बड़ी पहल: मंत्री ओपी चौधरी

नई दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भीम-यूपीआई (P2M) लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 4,500.62 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करना और कैशलेस अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है। यह योजना कम मूल्य के यूपीआई लेनदेन (व्यक्ति से व्यापारी – P2M) को बढ़ावा देगी, जिससे छोटे व्यापारी और आम उपभोक्ता डिजिटल लेनदेन को अधिक अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।