पत्रकार पर पिस्टल तानकर लूटपाट, नकदी 2 लाख छीनकर भागे बदमाश

बिहार। सीतामढ़ी शहर स्थित बैंक ऑफ बडौदा की मुख्य शाखा से अपने घर लौट रहे शख्स के साथ लूट की वारदात सामने आई है. पीड़ित एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार सह सीएसपी संचालक है जिनसे अपराधियों ने दो लाख बीस हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि रीगा थाना के मेंहदीनगर के समीप पत्रकार को रोककर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर मौके पर सीतामढ़ी के सदर डीएसपी और स्थानीय रोग थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है .पुलिस अपराधियों की पहचान को लेकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.