सुकमा में सुरक्षाबलों ने बरामद किया विस्फोटकों का बड़ा जखीरा

सुकमा। सुकमा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं. यहां लगातार फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक को आघात पहुंच रहा है. सुकमा में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है. जिले के माओवादी ठिकाने से फोर्स ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. इसमें एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर भी बरामद किया गया है. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किए गए अभियान में यह सफलता मिली है.