पति के तलाक मांगने पर प्रेमी के पास पहुंची महिला, वहां हुई मारपीट

बिलासपुर। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की अश्लील तस्वीर उसके पति के पास मोबाइल पर भेज दी। इसकी जानकारी होने पर महिला अपने प्रेमी घर उसे समझाने गई थी। इससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल महिला ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कोनी क्षेत्र में रहने वाली महिला रोजी मजदूरी करती है। उनका पति भी रोजी-मजदूरी करता है। महिला एक साल पहले राजमिस्त्री ओम नारायण साहू के साथ बिरकोना में काम पर जाती थी। इसी बीच दोनों एक दूसरे को चाहने लगे।