30 नक्सली ढेर, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा और कांकेर में फोर्स को मिली बड़ी सफलता

रायपुर। बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा और कांकेर में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है, 30 नक्सली ढेर हुए है। बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। घटनास्थल से नक्सलियों के शव और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। इधर, तीसरी घटना में नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस को गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया। फोर्स एक दिन पहले एंड्री इलाके में पहुंच गई थी। गुरुवार की सुबह यहां मुठभेड़ हुई। बीजापुर SP जितेंद्र यादव और दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। बता दें कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा में 26 और कांकेर में 4 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।