4 साल तक रेप फिर दूरी बनाने लगा युवक, अब फरार

रायगढ़। जिले में शादी का झांसा देकर युवक ने 4 सालों तक युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कमाने के लिए बाहर जाने के नाम पर उसे छोड़कर चला गया और शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने मामले की सूचना थाने में दी। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय युवती को सरगुजा जिले के ग्राम सीतापुर निवासी मनोज कुमार नागवंशी कॉल करके परेशान करता था। मनोज बार-बार फोन कर युवती को पसंद करने की बात कहते हुए शादी करूंगा कहता था।