April 4, 2025

प्रदेश भज्यूमो नेता अतुल पर्वत ने पंजाब के अमृतसर (स्वर्ण मंदिर ) सपरिवार पहुँच मथा टेका…… प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की

IMG-20230102-WA0225

raipur

नववर्ष के पावन अवसर पर #BhilaiCanDo,Parwat Foundation के अध्यक्ष व प्रदेश भज्यूमो नेता अतुल पर्वत ने पंजाब के अमृतसर (स्वर्ण मंदिर ) सपरिवार पहुँच मथा टेका ,व आशीर्वाद लिया,श्री दरबार साहिब में दर्शन कर भिलाई के साथ साथ प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना भी की, साथ ही नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे। सर्वत्र मंगल व कल्याण हो, जीवन का हर क्षण असीम आनंद और प्रसन्नता से भरा रहे;