March 21, 2025

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने पूछा : पार्टी में वापसी के लिए तय मापदंड की प्रदेश प्रभारी पायलट ने धज्जियाँ उड़ाकर एक ही दिन में एक निष्कासित कार्यकर्ता की वापसी किस आधार पर कर दी?

*अब अपने राजनीतिक वजूद को बचाए रखने के लिए बघेल दलीय अनुशासन के नाम पर कोरा प्रलाप कर रहे हैं : भाजपा

*‘सत्ता के मद में जिस भाषा का इस्तेमाल करके खुद बघेल राजनीतिक मर्यादा और अनुशासन को तार-तार करते रहे, वही भाषा आज उनको चुभ रही है, इससे बड़ा सियासी ढोंग और क्या हो सकता है?’*

*रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा है कि कांग्रेस की पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुशासनहीनता पर जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह वास्तव में उनकी उस बौखलाहट को व्यक्त कर रही है, जो छत्तीसगढ़ की राजनीति से बेदखल किए जाने से उपजी है। श्री गुप्ता ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अपने राजनीतिक वजूद को बचाए रखने के लिए बघेल दलीय अनुशासन के नाम पर कोरा प्रलाप कर रहे हैं जबकि बघेल के अपने अध्यक्षीय और मुख्यमंत्रित्व काल में कांग्रेस के अनुशासन की धज्जियाँ उड़ी हैं और तब बघेल मुँह में दही जमाए बैठे थे!

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि जिला अध्यक्ष द्वारा प्रदेश पदाधिकारी को दी गई नोटिस तो एक बहाना है, दरअसल बघेल प्रदेश कांग्रेस में अपने वर्चस्व को बचाए रखने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। बघेल को बताना चाहिए कि विधानसभा चुनाव से लेकर हाल के निकाय व पंचायत चुनावों में करारी शिकस्त के बाद हार का ठीकरा फोड़ने के लिए एक-दूसरे का सिर तलाश रहे कांग्रेस के नेताओं पर अनुशासन की कार्रवाई करने का जो तथाकथित नैतिक साहस प्रदेश नेतृत्व ने दिखाया, उनमें से अधिकांश लोगों को कुछ ही महीनों में वापस में पार्टी में लेकर अनुशासन का कौन-सा पाठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पढ़ाया जा रहा है? श्री गुप्ता ने तंज कसा कि पार्टी में वापसी के लिए जो मापदंड पार्टी की प्रदेश इकाई ने तय किए थे, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने खुद उन मापदंडों की धज्जियाँ उड़ाकर एक ही दिन में एक निष्कासित कार्यकर्ता की वापसी किस आधार पर कर दी? भूपेश बघेल जरा प्रदेश को यह भी तो बताएँ कि उनकी सरकार के रहते कांग्रेस विधानसभा चुनाव क्यों हारी? कार्यकर्ता-सम्मेलन में मुँह पर खरी-खोटी सुनने वाले बघेल खुद लोकसभा का चुनाव हार गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के समर्थन में नया राग आलाप रहे बघेल पहले यह भी तो बताएँ कि लोकसभा चुनाव में बैज की टिकट किसकी मेहरबानी से कटी थी?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि बघेल एक दशक से भी ज्यादा समय से प्रदेश की राजनीति और संगठन व सत्ता के केंद्र में मुख्य भूमिका में रहे, लेकिन इस लम्बी अवधि में भी उनसे अपना घर सम्हाले नहीं सम्हला। आज जब उनको प्रदेश कांग्रेस की राजनीति से अलग-थलग कर करके राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पंजाब का जिम्मा दिया गया तो अपने राजनीतिक अस्तित्व पर मंडराते खतरे को भाँपकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अनुशासनहीनता पर प्रलाप कर रहे हैं। जिन बघेल से अपना घर नहीं सम्हला, वह पंजाब में कांग्रेस को क्या सम्हालेंगे? श्री गुप्ता ने कहा कि खुद बघेल आत्ममंथन करें कि उनके अध्यक्षीय व मुख्यमंत्रित्व काल में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपेक्षा का दंश क्यों सह रहे थे? और, जब कार्यकर्ता अपनी पीड़ा साझा कर रहे थे तो बजाय उनकी पीड़ा दूर करने के उन पर अनुशासन की तलवार किसके इशारे पर लटकाई गई? ‘स्लीपर सेल’ कहकर किसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आत्म-सम्मान को लहूलुहान किया? सत्ता के मद में जिस भाषा का इस्तेमाल करके खुद बघेल राजनीतिक मर्यादा और अनुशासन को तार-तार करते रहे, वही भाषा आज उनको चुभ रही है, इससे बड़ा सियासी ढोंग और क्या हो सकता है?
—————-