March 31, 2025

छत्तीसगढ़ के युवाओं से अगले महीने रायपुर में होने वाले अपने ट्रेनिंग कैंप के लिए गौतम गंभीर की अपील

 

 

रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एवं पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आज वीडियो जारी कर अपने नेतृत्व में होने वाले क्रिकेट मास्टरक्लास और प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की जानकारी दी । युवाओं से अपील कर कहा अपनी क्रिकेट स्किल और बेहतर करने इस ट्रेनिंग कैंप से जुड़ें। बता दें कि भारतीय कोच गौतम गंभीर के मेंटरशिप में आयोजित होने वाले इस शिविर का आयोजन अप्रैल-मई माह में किया जा रहा है, जिसमें युवा प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।