मॉडल के नाम का पुलिस ने किया इस्तेमाल, पकड़ा गया गैंगस्टर

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरार चल रहे एक कुख्यात गैंगस्टर को एकदम फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुंबई की एक मॉडल के नाम से बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये उसे हनीट्रैप कर अपने जाल में फंसाया था। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मनोज कुमार तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया के हत्यारे दीपक तीतर का खास है और जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग से जुड़ा है।