यूपी। राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एनकाउंटर में बदमाश के ढेर होने के कुछ देर बाद ही दो दोस्तों की बीच सड़क हत्या कर दी गई

काकोरी में बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग पर दो दोस्तों पर पहले बांका और चाकुओं से हमला किया गया। इसके बाद गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों की हत्या कर शव बीच सड़क ही फेंककर बदमाश भाग निकले। वारदात को करीब छह लोगों ने अंजाम दिया। बगल के खेत से खून से सना बांका मिला है। दोनों युवकों के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर घाव मिले हैं। उंगली भी कटी हुई है।