April 3, 2025

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

IMG-20250324-WA0031

 

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में बी.एड. छात्राओं के लिए ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का वृहद् आयोजन किया गया।भिलाई महिला महाविद्यालय के आईक्यूएसी के अन्तर्गत आयोजित इस ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भिलाई -दुर्ग -राजनांदगाँव क्षेत्र के कुल 16 प्रतिष्ठित एजुकेशनल ग्रुप्स इंस्टीट्यूट एवं कोचिंग संस्थाओं ने शिरकत कर स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किए ।इन शैक्षिणिक संस्थाओं की चयन समिति के आए हुए मैनेजमेंट प्रिंसिपल तथा प्रतिनिधियों ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(पीजीटी) तथा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के पदो के लिए इंटरव्यू लिए ।इससे पूर्व उदघाटन समारोह में ओपन कैंपस हेतु महाविद्यालय आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने कहा की बी.एड. छात्राओं को रोज़गार उपलब्ध करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जा रहा हैं।जिसके परिप्रेक्ष्य में दुर्ग दुर्ग -भिलाई -राजनांदगाँव के 16 प्रतिष्ठित स्कूल सम्मिलित हुए ।आम अच्छा कैरियर केवल मेहनत से नहीं बल्कि अपनी क्षमता ,रुचि तथा सही दिशा में किए गये प्रयासों से बनता हैं।एक अच्छे शिक्षक बनने की शुरुआत बी.एड. कोर्स से होती हैं जहां छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता हैं।साथ ही कहा की जितने भी प्रतिष्ठित संस्थान कैंपस प्लेसमेंट में सम्मिलित हुए है उन्हें आशानुरूप उम्मीदवार इस कैंपस के माध्यम से मिल सके ।आयोजन की संयोजिका। और शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया ।तथा जानकारी दी कि दुर्ग -भिलाई -राजनांदगाँवके 14 महाविद्यालय,02 प्राइवेट यूनिवर्सिटी,02 विद्यालय तथा भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड. के वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्राओं को मिलाकर लगभग 155 प्रतिभागियों ने कैंपस प्लेसमेंट में इंटरव्यू दिया जिसने 16 स्कूलों में लगभग 138 प्रतिभागियों को शोर्ट लिस्टेड किया गया ।जिन्हें डेमो के लिए स्कूल में बुलाया गया हैं।कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. हेमलता सिदार रजिस्ट्रेशन आशा आर्य सत्यम मिश्रा, एवं रोम टंडन, द्वारा किया गया। तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. भावना चौहान,नाजनीन बेग,एवं शकीबा का विशेष योगदान रहा ।

You may have missed